और नहीं कुछ तुमसे कहना - The Indic Lyrics Database

और नहीं कुछ तुमसे कहना

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - अनुराधा पौडवाल - मनहर उधास | संगीत - लक्ष्मीकांत प्यारेलाल | फ़िल्म - अमृत | वर्ष - 1986

View in Roman

और नहीं कुछ तुमसे कहना
जीवन साथी, जीवन साथी
जीवन साथी साथ में रहना
दीप नहीं तो कैसी ज्योती
सीप नहीं तो कैसा मोती
चाँद बिना क्या चाँदनी होती
रात से दिन है, दिन से है रैना
सीता के बिन राम अधूरा
राधा के बिन श्याम अधूरा
एक अकेला नाम अधूरा
तुम ही कहना ये सच है ना
कुछ देखूँ जब तुमको देखूँ
छोड़ के मैं सब तुमको देखूँ
जब देखूँ तब तुमको देखूँ
और ना देखें कुछ ये नैना
रख दो प्यार का नाम किनारा
हम मौजें ये जीवन धारा
बहता जाए ये जग सारा
मुझसे अलग हो कर मत बहना