जीवन मिटाना है दीवानापन - The Indic Lyrics Database

जीवन मिटाना है दीवानापन

गीतकार - इन्दीवर | गायक - किशोर कुमार | संगीत - बप्पी लाहिड़ी | फ़िल्म - अरमान | वर्ष - 1981

View in Roman

जीवन मिटाना है दीवानापन
कोई प्यार जीवन से प्यारा नहीं
सारे जहां की अमानत है ये
ये जीवन तुम्हारा तुम्हारा नहीं
जीने के लाखों सहारे यहाँ
बस एक ही तो सहारा नहीं, सहारा नहीं
अगर कोई दुनिया से रूठे तो क्या
कोई फूल खिलते ही टूटे तो क्या
सितारे हज़ारों हैं आकाश पर
बस एक ही तो सितारा नहीं, सितारा नहीं
किसी के इरादों के खातिर जियो
किसी की मुरादों के खातिर जियो
है यादों में जीना भी तो ज़िंदगी
जीना तुम्हे क्यो गवारा नहीं, गवारा नहीं
कैसी उदासी ये कैसा है सोग़
जीवन में आते है जाते है लोग
नया कोई साथी खड़ा राहों मे
उसे प्यार से क्यो पुकारा नहीं, पुकारा नहीं