जिया खो गया - The Indic Lyrics Database

जिया खो गया

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - मदन मोहन | फ़िल्म - रेलवे प्लेटफ़ार्म | वर्ष - 1950

View in Roman

( जिया खो गया हो तेरा हो गया
मैं कहूँ तो कहूँ कैसे हो )-२
जिया खो गया

( ग़ैर है फिर भी तू मुझको अपना लगे
तेरी हर बात चाहत का सपना लगे )-२

( जिया खो गया हो तेरा हो गया
मैं कहूँ तो कहूँ कैसे हो )-२
जिया खो गया

( उठते उठते झुकूँ, झुकते झुकते उठूँ
और टकरा गईं दो निगाहें
फूल से खिल गये दिल से दिल मिल गये
जैसे मिलती हैं मंज़िल से राहें )-२

( जिया खो गया हो तेरा हो गया
मैं कहूँ तो कहूँ कैसे हो )-२
जिया खो गया

( मुझको अपने पे भी लाज आने लगी
मैं अकेले में छुप छुप के गाने लगी )-२

( जिया खो गया हो तेरा हो गया
मैं कहूँ तो कहूँ कैसे हो )-२
जिया खो गया