इतनी बड़ी दुनिया - The Indic Lyrics Database

इतनी बड़ी दुनिया

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 1966

Song link

View in Roman

दिल की उलझन अपना ग़म
दे आसरा इससे सही
पूछ ये था के
हूँम मर जाये
या जीते रहे
इतनी बड़ी दुनिया में
नहीं कोई हमारा
नहीं कोई हमारा
क्या तू भी नहीं
टूटे हुए दिल का सहारा
नहीं कोई हमारा
इतनी बड़ी दुनिया में
नहीं कोई हमारा

पहलु में मेरे
दिल है मगर
पहलु में मेरे
दिल है मगर
दर्द से भरपूर
मजबूर हूँ मजबूर
दुनिया ने सताया मुझे
दुनिया ने सताया मुझे
तक़दीर ने मारा
क्या तू भी नहीं
टूटे हुए दिल का सहारा
 

 

नहीं कोई हमारा

तूने न सुनी दर्द भरे
दिल की कहानी
ो दर्द भरे दिल की कहानी
ो जी सुननि तुझको थी सुनानी
भगवन तुझे दिल ने
भगवन तुझे दिल ने
कई बार पुकारा
क्या तू भी नहीं
टूटे हुए दिल का सहारा
नहीं कोई हमारा
इतनी बड़ी दुनिया में
नहीं कोई हमारा

कब तक भला तूफ़ा के
थपेड़ो से लड़ेंगे
क्या जी के करेंगे
कश्ती को डुबो देंगे
कश्ती को डुबो देंगे
जो पाया न किनारा
क्या तू भी नहीं
टूटे हुए दिल का सहारा
नहीं कोई हमारा.