और इस दिल में क्या रखा है - The Indic Lyrics Database

और इस दिल में क्या रखा है

गीतकार - प्रकाश मेहरा | गायक - आशा - सुरेश वाडकर | संगीत - कल्याणजी आनंदजी | फ़िल्म - इमानदार | वर्ष - 1987

View in Roman

और इस दिल में क्या रखा है, तेरा ही दर्द छूपा रखा है
चीर के देखे दिल मेरा तो तेरा ही नाम लिखा रखा है
प्यार के अफ़साने सुने थे लोगों से
प्यार क्या होता है, ये तू ने समझाया
मिला दिल तुझसे तो, ख्वाब देखे ऐसे
जुनून जाने कैसा, जवां दिल पे छाया
दिल में ऐसा दर्द उठा, दिल हो गया दीवाना
दीवानों ने इस दुनिया में, दर्द का नाम दवा रखा है
निगाहों में मेरी ये सूरत है तेरी
ज़िन्दगी ये मेरी अमानत है तेरी
धड़कते सीने में मोहब्बत है तेरी
मोहब्बत ये तेरी, इबादत है मेरी
तेरे सिवा कुछ याद नहीं है, तू ही तू दिल में
दिल ने यार की पूजा की है, प्यार का नाम खुदा रखा है