तुमसे मिला था प्यार कुछ अच्छे नसीब थे - The Indic Lyrics Database

तुमसे मिला था प्यार कुछ अच्छे नसीब थे

गीतकार - गुलजार | गायक - लता मंगेशकर, किशोर कुमार | संगीत - राजेश रोशन | फ़िल्म - खट्टा मीठा | वर्ष - 1977

View in Roman

ल: ( तुमसे मिला था प्यार कुछ अच्छे नसीब थे
हम उन दिनों अमीर थे जब तुम क़रीब थे ) -३सोचा था मय है ज़िंदगी और ज़िंदगी की मय -२
प्याला हटा के
प्याला हटा के तेरी हथेली से पियेंगे
वो ख़्वाहिशें अजीब थीं सपने अजीब थेतुमसे मिला था प्यार कुछ अच्छे नसीब थे
हम उन दिनों अमीर थे जब तुम क़रीब थेपूछेंगे एक बार कभी हम तुमसे रूठकर
हम मर गये
हम मर गये अगर तो आप कैसे जियेंगे
कि: वो ख़्वाहिशें अजीब थीं सपने अजीब थेजीने को तेरी प्यार की दौलत मिली तो थी
जब तुम नहीं थे उन दिनों हम भी ग़रीब थेदो: तुमसे मिला था प्यार कुछ अच्छे नसीब थे
हम उन दिनों अमीर थे जब तुम क़रीब थे