औलिया मेरे रस्ता दिखा - The Indic Lyrics Database

औलिया मेरे रस्ता दिखा

गीतकार - अमिताभ भट्टाचार्य | गायक - अरमान मलिक | संगीत - सलीम - सुलेमान | फ़िल्म - ऊँगली | वर्ष - 2014

View in Roman

हारी अँखियों का सपना भी हारा हारा
सुनी रतियों में जैसे कोई टूटा तारा
उम्मद की बाती से
क्यों लौ है रूठी रूठी
कैसे जलाऊँ फिर शमा
औलिया मेरे रस्ता दिखा
गिरते को उठना सीखा
तूने हथेली की टेढ़ी लकीरों में दी हैं नेमतें या लिखी सज़ा है
हमने हमेशा सर आँखों पे रखी है जो भी तेरी रज़ा है
तेरी नज़र में सुना है कई ज्यादा दर्ज़ा दुआओं से है कोशिशों का
जो हो रहा है वो अन्जाम है कोशिशों का या हादसा है
है मेरे सामने आज दो कश्तियां
दिन किसी एक का नाख़ुदा