यही बहार है - The Indic Lyrics Database

यही बहार है

गीतकार - सरशर सैलानी | गायक - लता | संगीत - रोशन | फ़िल्म - रागरंग | वर्ष - 1952

View in Roman

ला ला ला लाऽ
यही बहार है, यही बहार हैऽ
यही बहार है दुनिया को भूल जाने की
खुशी मनाने की
यही घडी है जवानी के गुनगुनाने की
हाँ, मुस्कुराने की
ये प्यारे प्यारे नज़ारे ये ठंडी ठंडी हवा
ये हल्का हल्का नशा
ये काली काली घटाओं की मस्त मस्त अदा
ये कोयल.ओन की सदा
मचल के आ गयी, मचल के आ गयीऽ
मचल के आ गयी रुत मस्तियाँ लुटाने की
हाँ, झूम जाने की
कली कली से ये भंवरे ने मुस्कुराके कहा
नज़र मिला के कहा
नज़र से काम न निकला तो गुदगुदा के कहा
गले लगा के कहा
किया है प्यार तो, किया है प्यार तोऽ
किया है प्यार तो परवा न कर ज़माने की
हाँ, हँसी उडाने की
ओ ओ ओऽऽऽऽ
जो टूटा है रुबांऽऽऽऽ
जो टूटा है रुबां, उसको टूट जाने दे
मेरे शबाब को जी भर के गीत गाने दे
हाँ, गीत गाने दे
तड़प उठी हैं, तड़प उथी हैंऽ
तड़प उठी हैं तमन्नाएं झूम जाने की
हाँ, लगी बुझाने की $