मन डोले मेरा तन डोले - The Indic Lyrics Database

मन डोले मेरा तन डोले

गीतकार - राजेन्द्र कृष्ण | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - हेमंत कुमार | फ़िल्म - नागिन | वर्ष - 1954

View in Roman

मन डोले, मेरा तन डोले
मेरे दिल का गया करार रे
ये कौन बजाये बासुरीयां
मधुर मधुर सपनों में देखी मैने राह नवेली
तोड़ चली मैं लाज का पहरा जाने कहाँ अकेली
चली मैं जाने कहाँ अकेली
रस घोले, धून यूँ बोले, जैसे ठंडी पडे पुहार रे
ये कौन बजाये बासुरीयां
कदम कदम पर रंग सुनहरा ये किस ने बिखराया
नागन का मन बस करने ये कौन सपेरा आया
ये कौन सपेरा आया
पग डोले, दिल यूँ बोले, तेरा हो के रहा शिकार रे
ये कौन बजाये बासुरीयां