कुउ कुउ दिल ये बोले मैं तो जानूं ना थोड़ी तुउ भी दीवानी - The Indic Lyrics Database

कुउ कुउ दिल ये बोले मैं तो जानूं ना थोड़ी तुउ भी दीवानी

गीतकार - रानी मलिक | गायक - कविता कृष्णमूर्ति, कुमार शानू, सहगान | संगीत - श्याम मोहन | फ़िल्म - सफारी | वर्ष - 1999

View in Roman

कू कू दिल ये बोले मैं तो जानूं ना
तेरे भी दिल में जो हुआ है तू वो माने ना
थोड़ी तू भी दीवानी थोड़ा मैं भी दीवाना
कू कू दिल ये बोले ...थोड़ी मैं भी दीवानी थोड़ा तू भी दीवानामुझे ऐसा लगा दिल ने जैसे कहा आजा हम तुम करें दोस्ती
भूल कैसे गए कहा था जो तूने कि मैं हूँ बड़ी सिरफिरी
अरी छोड़ दे दीवानी खत्म कर दे वो कहानी
कैसे भूलूं मैं वो बातें जा जा छोड़ मेरा हाथ
अरे क्यूं तू अकड़ती है मुझसे झगड़ती है ऐसे बिगड़ती है क्यूं
कू कू दिल ये बोले ...हो लाख कर लो जतन पिघले ना मेरा मन
लड़की हूं जी मैं तो शहर की
कोई रूप है ना रंग बात करने का न ढंग
अरे वाह री शहर की परी
माना तुमने क्यूं बुरा वो मजाक था मेरा
ये नखरे ये अदा किसी और को दिखा
क्यूं तू अकड़ता है मुझसे झगड़ता है ऐसे बिगड़ता है क्यूं
कू कू दिल ये बोले ...थोड़ी ये भी दीवानी हाँ हाँ
थोड़ा वो भी दीवाना ओ हो