पांवरी दीन्हीं, प्रभू नहीं आये, नैनों के अभिराम - The Indic Lyrics Database

पांवरी दीन्हीं, प्रभू नहीं आये, नैनों के अभिराम

गीतकार - पं अनुज | गायक - शाहू मोदक | संगीत - शंकर राव व्यास | फ़िल्म - भारत मिलाप | वर्ष - 1942

View in Roman

पपीहा रे

पपीहा रे

मेरे पिया से कहियो जाय

रेस्त ओफ़ थे सोन्ग इस ब्य Pअरुल ग़ोश

मैं हूँ कितनी पास पिया के

फिर भी कितनी दूर

एक नदी के दो किनारे

मिलने से मजबूर

हाय

मिलने से मजबूर

पलकझरोखे अंखियाँ देखें

निसदिन आस लगाये

पपीहा रे

मेरे पिया से कहियो जाय

आज किधर मैं चली अकेली

काँप रही मेरी जीवन बेली

आज किधर मैं चली अकेली

अगर मेरा दीपक बुझ जाये

किसी पेड़ के नीचे

प्यारे पपीहा सजन से कहना

उनका दामन खींचे

तेरे याद में राधा मर गई

दिल का दर्द छुपाये

पपीहा रे

मेरे पिया से कहियो जाय