माँझी नैया ढूँढे किनारा - The Indic Lyrics Database

माँझी नैया ढूँढे किनारा

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - मुकेश | संगीत - लक्ष्मीकांत प्यारेलाल | फ़िल्म - उपहार | वर्ष - 1971

View in Roman

माँझी नैया ढूँढे किनारा
किसी ना किसी की खोज में है ये जग सारा
माँझी नैया ढूँढे किनारा
कभी ना कभी तो समझोगे तुम ये इशारा
ऐसी कोई मौज नहीं, जिसको कोई खोज नहीं
कोई ना कोई तो हर किसी को लगता है प्यारा
जीवनपथ पर चलते हुये, एक दिन थककर चलते हुये
कही ना कही मैं थाम लूँगा आँचल तुम्हारा
जैसे सीता राम मिले, जैसे राधा श्याम मिले
कभी ना कभी तो मिलन होगा तुमसे हमारा