मैंने तुमसे कुछ नहीं माँगा - The Indic Lyrics Database

मैंने तुमसे कुछ नहीं माँगा

गीतकार - इंदु जैनी | गायक - किशोर कुमार | संगीत - राज कमल | फ़िल्म - कथा | वर्ष - 1983

View in Roman

मैंने तुमसे कुछ नहीं माँगा
आज दे दो, आज दे दो
सौ बरस से जगे इन नैनों को
नींद का वरदान दे दो, दे दो
घेरती खुशबुएँ, फिर वही आहटे
बार बार चौकना, फिर वही करवटे
वही बाहों के घेरो में बंधना
वही नज़रो के साये में तपना
कब तलक़ डोर खिचेगी मुझको
छोड़ दो, मेरा अभिमान दे दो, दे दो
इन अंधेरों से जुझुंगा कैसे
किस तरह रोशनी इतनी मैं झेलूँ
यादों की भीड़ टकरा रही यूँ
हाथ बाँधे हुये चूर हो लूँ
झटपटाते हृदय को दया कर
साँस लेने का अधिकार दे दो, दे दो