पुछो जरा पुछो मुझे क्या हुआ हैं - The Indic Lyrics Database

पुछो जरा पुछो मुझे क्या हुआ हैं

गीतकार - समीर | गायक - कुमार शानू, अलका याज्ञनिक | संगीत - नदीम, श्रवण | फ़िल्म - राजा हिंदुस्तानी | वर्ष - 1996

View in Roman

पूछो ज़रा पूछो मुझे क्या हुआ है
कैसी बेकरारी है कैसा नशा है
तुम से दिल लगाने की सज़ा है
राजा जी तुम से दिल ...रूठा है क्यूं राजा मुझसे खफ़ा है
कैसी बेरुखी है मेरे दिल को पता है
तुम से दिल लगाने ...काँटे हों या कलियां हों बस महबूब की गलियां हों
साथ तुम्हारे चलना है इश्क़ की आग में जलना है
चीर के देखो दिल मेरा इसपे लिखा है नाम तेरा
दीवानगी क्या चीज़ है दीवानों को बस है पता
पूछो ज़रा पूछो ...छोड़ के तुमको किधर जाएं हम तो तेरे बिन मर जाएं
जी करता कुछ कर जाएं प्यार में हद से गुज़र जाएं
हम वो नहीं जो डर जाएं वादा करके मुकर जाएं
इस प्यार का तकरार का चाहत का है अपना मज़ा
पूछो ज़रा पूछो ...