आयी आयी रात सुहानी सुन ले - The Indic Lyrics Database

आयी आयी रात सुहानी सुन ले

गीतकार - हसरत जयपुरी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - शंकर, जयकिशन | फ़िल्म - पूनम | वर्ष - 1950

View in Roman

आयी आयी रात सुहानी सुन ले ख़ुशी की कहानी
सुन ले ख़ुशी की कहानी

नींद की परीयाँ आयीं सुलाने
फूलों की डोली में झूला झूलाने, झूला झूलाने
नाज़ों की पाली ओ मेरी जानी,
सुन ले ख़ुशी की कहानी ...

चाँद तेरा अनमोल खिलौना
प्यार की गोदी तेरा बिछौना, तेरा बिछौना
रूप नगर की छोटी सी रानी,
सुन ले ख़ुशी की कहानी ...

पूरे हों तेरे अरमान सारे
इतनी उमर हो जितने हैं तारे, जितने हैं तारे
हर रोज़ आये ये शादमानी,

सुन ले ख़ुशी की कहानी ...

शहनाई बाजे हर दम ख़ुशी की
देखे बहारें तू ज़िंदगी की, तू ज़िंदगि की
आजा मुबारिक हो ज़िंदगानी
सुन ले ख़ुशी की कहानी ...