मौत कितानी भी संगदिल हो मगरी - The Indic Lyrics Database

मौत कितानी भी संगदिल हो मगरी

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - आशा भोंसले | संगीत - रवि | फ़िल्म - आज और कल | वर्ष - 1963

View in Roman

मौत कितनी भी संगदिल हो मगर
ज़िन्दगी से तो मेहरबाँ होगीनित नए रंज दिल को देती है ज़िन्दगी हर ख़ुशी की दुश्मन है
मौत सबसे निबाह करती है ज़िन्दगी ज़िन्दगी की दुश्मन है
कुछ न कुछ तो सकून पाएगा
मौत के बस में जिसकी जाँ होगी
मौत कितनी भी संगदिल ...रंग और नस्ल नाम और दौलत ज़िन्दगी कितने फ़र्क़ मानती है
मौत हदबन्दियों से ऊँची है सारी दुनिया को एक जानती है
जिन उसूलों पे मर रहे हैं हम
उन उसूलों की कद्र्दाँ होगी
मौत कितनी भी संगदिल ...मौत से और कुछ मिले न मिले ज़िन्दगी से तो जान छूटेगी
मुस्कुराहट नसीब हो के न हो आँसुओँ की लड़ी तो टूटेगी
हम न होंगे तो ग़म किसे होगा
ख़त्म हर ग़म की दास्ताँ होगी
मौत कितनी भी संगदिल ...