प्यार की ये तक्कियां जो ना साह सकुओं - The Indic Lyrics Database

प्यार की ये तक्कियां जो ना साह सकुओं

गीतकार - कैफ इरफानी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - जगमोहन "सूरसागर" | फ़िल्म - सरदार | वर्ष - 1955

View in Roman

प्यार की ये तल्ख़ियाँ, जो न सह सकूण तो मैं क्या करून
प्यार की ये तल्ख़ियाँ
दिल का क़रार ले के सनम,तुम जो चल दिये-२
आज मेरे ग़म पे ये आँसू भी हँस दिये
सहनी पडी है यूँ मुझे तुझ बिन,पास आ ?
प्यार की ये तल्ख़ियाँआँखों में रह गई, तेरे मिलने की आरज़ू-२
सूनी सी चाँदनी है, हुआ जब से दूर तू
अश्कों का बस चले तो करे करें तुझ से जा बयाँ
प्यार की ये तल्ख़ियाँक़िस्मत से पूछती है मुहब्बत, तू ये बता-२
ना मुराद क्यूँ रही मेरी हसीँ दुआ
क्या मिल गया तुझे, मुझे यूँ देखे आसमाँ
प्यार की ये तल्ख़ियाँ