मैंने कहा फूलों से हँसो - The Indic Lyrics Database

मैंने कहा फूलों से हँसो

गीतकार - योगेश | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - सचिन देव बर्मन | फ़िल्म - मिली | वर्ष - 1975

View in Roman

मैंने कहा फूलों से हँसो तो वो खिलखिलाके हँस दिये
और ये कहा जीवन है भाई मेरे भाई हँसने के लिये
सूरज हँसा तो बिखर बिखर गई किरणें
सूरज हँसा रे किरण किरण चुनकर धरती ये
सजके सुनहरी बन गई रे
मैंने कहा सपनों से सजो तो वो मुस्कुराके सज गए
और ये कहा जीवन है भाई मेरे भाई सजने के लिये
ये शाम तो यूँ हँसे जैसे हँसे दुल्हन
ये शाम तो नीले नीले साँवले अम्बर में
रंग जो गुलाबी लगे भरने
मैंने कहा रंगों से छलको तो वो जग ये सारा रंग गये
और ये कहा जीवन है भाई मेरे भाई रंगने के लिये
मौसम मिला वो कहीं एक दिन मुझको मौसम मिला
मैंने कहा रुको खेलो मेरे संग तुम
मौसम भोला रुका जो वो हो गया गुम
मैंने कहा अपनों से चलो तो वो साथ मेरे चल दिए
और ये कहा जीवन है भाई मेरे भाई चलने के लिये