जा जा रे जा दीवाने जा - The Indic Lyrics Database

जा जा रे जा दीवाने जा

गीतकार - शकील बदायुँनी | गायक - मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले | संगीत - रवि | फ़िल्म - गृहस्थी | वर्ष - 1963

View in Roman

आ : जा जा रे जा दीवाने जा -२
मैने तो चाहा तुझको अपना बनाया तुझको
इसपे अकड़ता है क्या
र : जा जा री जा दीवानी जा -२
मैने एहसान किया दिल जो क़ुर्बान किया
बढ़-बढ़ के बातें न बनाआ : बुरा है मेरा ग़ुस्सा जवानी की क़सम
मैं शोला बन के तुझको जला दूँगी बलम
र : है भेजा मेरा ठंडा नहीं है मुझे ग़म
मैं पानी बन के तुझको बुझा दूँगा सनम
आ : इतना ग़ुरूर न कर मुझको मजबूर न कर
वर्ना चखा दूँगी मज़ा
र : जा जा री जा दीवानी ...आ : मैं बन के मछरिया छुपूँगी जल में
न आऊँगी बेदर्दी मैं तेरे बस में
र : लगा के मैं डोरी में काँटा दिल का
फँसा ही लूँगा तुझको बस इक पल में
आ : ना कर तकरार मुझसे देखे हैं लाखों तुझसे
अपनी तू शेख़ी न जता
र : जा जा री जा दीवानी ...आ : बड़े ही ज़हरीले ये नैना हैं मेरे
मैं नागन बन के डस लूँगी छेड़ न मुझे
र : बनेगी जो तू नागन तो मैं भी मेरी जाँ
सपेरा बन के कर लूँगा बस में तुझे
आ : ओ दिल के चोर सैंया यूँ न मरोड़ बैंया
दिल ले के ऐसे न सता
र : जा जा री जा दीवानी ...