तेरी आंख मस्तानी है अंगूर का पानी हैं - The Indic Lyrics Database

तेरी आंख मस्तानी है अंगूर का पानी हैं

गीतकार - समीर | गायक - अनुराधा पौडवाल, शब्बीर कुमार | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - जवाब हम देंगे | वर्ष - 1987

View in Roman

श : तेरी आँख मस्तानी है अंगूर का पानी है
अरे ज़रा बच के रहना गोरिए तेरी चढ़ती जवानी है
कहीं से कोई आएगा उड़ा के ले जाएगाअनु : हाँ मेरी खिलती जवानी है लहरों की रवानी है
अरे ज़रा बच के रहना राजा दरिया तूफ़ानी है
यहाँ जो कोई आएगा इसी में बह जाएगाश : हरी हरी शीशे वाले चूड़ी खनका के
हीरे मोतियों से जड़ा कंगना बजा के
तुम्झको मनाऊंगा हाय दिल में बसा के
कहाँ चली मोरनी के जैसे बलखा के
कजरा लगा के गजरा सजा के
तेरा रंग बादामी है तेरा रूप गुलाबी है
अरे ज़रा बच के रहना गोरिए तेरी चाल शराबी है
तुझको कोई देखेगा इसी में बह जाएगा
अनु : मेरी खिलती जवानी है ...