ये मस्त नज़र शोक अदा किसके लिये हैं - The Indic Lyrics Database

ये मस्त नज़र शोक अदा किसके लिये हैं

गीतकार - प्रेम धवन | गायक - गीता दत्त, हेमंत कुमार | संगीत - हेमंत कुमार | फ़िल्म - बंदी | वर्ष - 1957

View in Roman

हे: ये मस्त नज़र शोख़ अदा किस के लिये है
गी: तुम ही कहो
हे: न न तुम ही कहो
गी: अरमान भरा दिल ये तेरा किस के लिये है
हे: तुम हि कहो
गी: mm hmmmतुम हि कहोहे: ये नैन चले किस के लिये तीर छुपाके
गी: जो ले गय नैनों से मेरी नींद चुरा के
हे: ये हुस्न की रंगीन बला किस के लिये है
गी: तुम ही कहो
हे: न न तुम ही कहो ...गी: फिरते हो पीछे पीछे क्यों
हम जाएँ जिधर से
हे: पूछो न हमें पूछ लो अपनी ही नज़र से
गी: हर रोज़ ये बहाना नया किस के लिये है
हे: तुम हि कहो
गी: mm hmmmतुम हि कहो ...गी: क्यूँ हम से बार बार न टकरार चाहिये
हे: जीने के लिये कुछ तो छेड़ छड़ चाहिये
गी: टकरार मे ये प्यार छुपा किस के लिये है
हे: तुम हि कहो
गी: mm hmmmतुम हि कहो ...