आओ बैठो बात सुनो - The Indic Lyrics Database

आओ बैठो बात सुनो

गीतकार - सगीर उस्मानी | गायक - लता, जी एम दुर्रानी | संगीत - गुलाम मोहम्मद | फ़िल्म - माँग | वर्ष - 1950

View in Roman

आओ बैठो बात सुनो-2
कुछ प्यार करें इकरार करें-2
दो दिलों को एक करें-2
और आँखें दोनों चार करें-2
आओ बैठो बात सुनो

ल: ( माफ़ करो बस दूर रहो
दिन प्रेम के हम दोनों ही भले )-2
कौन ये सौदा मोल ले कर मैं
हो
आग में ज़िंद्गा कौन जले
दु: आओ प्यार करें
ल: बस दूर रहो
दु: आओ बैठो बात सुनो

दु: ( प्रेम बिना सब जीवन फीका
फीके रूप जवानी )-2
फूल खिले या कोयल बोले
हो
प्रेम बिना बेमायनी
आओ प्यार करें
ल: बस दूर रहो
दु: आओ बैठो बात सुनो

ल: ( हो
प्रेम-दीवनो प्रीत का दावा
रीत भी जिनसे निभ न सके )-2
वादे करे जो निस दिन झूठे
हो
रात हमारी रोज़ कटे
दु: आओ प्यार करें
ल: बस दूर रहो
दु: आओ बैठो बात सुनो$