आई रे घिर घिर पहली पहली बादरिया - The Indic Lyrics Database

आई रे घिर घिर पहली पहली बादरिया

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - गीता, सहगान | संगीत - हेमंत | फ़िल्म - मिस मैरी | वर्ष - 1957

View in Roman

आई रे घिर घिर पहली पहली बादरिया-2
आज सखी झुकी झुकी क्यूँ है नजरिया

को: आई रे घिर घिर पहली पहली बादरिया-2
आज सखी झुकी झुकी क्यूँ है नजरिया
आई रे

गी: मंगल मनाओ री, दी जलाओ री
गोरी को चन्दन का टीका लगाओ री

को: मंगल मनाओ री, दी जलाओ री
गोरी को चन्दन का टीका लगाओ री

गी: सज धज के झूले पे बैठी सुहागन
अंगना में छुप छुप के देखें सँवरिया

को: आई रे घिर घिर पहली पहली बादरिया-2
आज सखी झुकी झुकी क्यूँ है नजरिया
आई रे

गी: चुन चुन के कलिया बनाओ री पलना
आने ही वाला है छोटा सा ललना

को: चुन चुन के कलिया बनाओ री पलना
आने ही वाला है छोटा सा ललना

गी: मिल जुल के गोरी की गोद भराओ रे-2
फूलों से भर दो गुलाबी चुनरिया

को: आई रे घिर घिर पहली पहली बादरिया-2
आज सखी झुकी झुकी क्यूँ है नजरिया
आई रे$