आपने छीन लिया इसे क्या कहते हैं - The Indic Lyrics Database

आपने छीन लिया इसे क्या कहते हैं

गीतकार - | गायक - मोहम्मद रफ़ी, मीना मंगेशकर | संगीत - हुस्नलाल-भगतराम | फ़िल्म - फरमाइश | वर्ष - 1953

View in Roman

रफ़ी : आप ने छीन लिया दिल इसे क्या कहते हैं
मीना : अजी साहिब, इसे दिलवाले अदा कहते हैंरफ़ी : चाँद सा मुखड़ा जो आँचल में छुपा लेती
हो
इक झलक में मुझे दीवाना बना देती हो
मीना : हुस्नवाले इसी शोखी को हया कहते हैं
अजी साहिब, इसे दिलवाले अदा कहते हैंरफ़ी : देखा करती हो हमें दूर से चोरी चोरी
पास आते ही झुका लेती हो आँखें गोरी
मीना : दुनियावाले इसे इक़रार-ए-वफ़ा कहते हैं
अजी साहिब, इसे दिलवाले अदा कहते हैंरफ़ी : आप ने छीन लिया दिल इसे क्या कहते हैं
मीना : अजी साहिब, इसे दिलवाले अदा कहते हैं