नाज़ था कुद पर मगर ऐसा ना था छाया गांगुली - The Indic Lyrics Database

नाज़ था कुद पर मगर ऐसा ना था छाया गांगुली

गीतकार - इब्राहीम अश्क़ी | गायक - छाया गांगुली | संगीत - भूपिंदर | फ़िल्म - ? (गैर फिल्म) | वर्ष - 1988

View in Roman

नाज़ था ख़ुद पर मगर ऐसा न था
आइने में जब तलक देखा न थाशहर की महरूमियाँ मत पूछिये
भीड़ थी पर कोई भी अपना न थामंज़िलें आवाज़ देती रह गईं
हम पहुँच जाते मगर रस्ता न थाइतनी दिलकश थी कहाँ ये ज़िंदगी
हमने जब तक आपको चाहा न था