सीमा सीमा सीमा सहने की भी है कोई सीमा - The Indic Lyrics Database

सीमा सीमा सीमा सहने की भी है कोई सीमा

गीतकार - रवींद्र जैन | गायक - आशा भोंसले, किशोर कुमार | संगीत - रवींद्र जैन | फ़िल्म - सालाखें | वर्ष - 1975

View in Roman

सीमा सीमा सीमा सहने की भी है कोई सीमा
सीमा पे सिपाही बैठा है ज़रा बोल धीमा धीमाकुछ लोग यहाँ पर लेते हैं कानों का नज़र से काम
नादान तू दीवानों की तरह क्यूँ लेता है मेरा नाम
सीमा ओ सीमा ओ सीमा धीरज की भी है कोई सीमा
बेहतर है कि हम तुम करवा लें अब चल कर अपना बीमा
सीमा ...तुम सर से लेकर पाँव तलक लगती हो मुझे ??? रात
अंजान पे भी ज़रा रखना नज़र फिर करना कोई आघात
सीमा सीमा सीमा चुप रहने की है कोई सीमा
कोइ भेद अगर खुल जाए कहीं तो बन जाएगा कीमा,
सीमा ...