हाय रे हाय तेरा घुंघट: - The Indic Lyrics Database

हाय रे हाय तेरा घुंघट:

गीतकार - संदीप नाथ | गायक - कुणाल गांजावाला, सौम्या राव | संगीत - बापी-तुतुल | फ़िल्म - पैसा वसूल | वर्ष - 2003

View in Roman

कु : हाय रे हाय तेरा घूंघटा -२
नींद चुराये तेरा घूंघटा -२
हे चाँद घटा से निकले
चाँद घटा से निकले
कोई उठाये तेरा घूंघटा
हाय रे हाय तेरा घूंघटासौ : ह आ
हाय रे हाय मेरा घूंघटा
दिल धड़काये मेरा घूंघटा
ओ लाज से मैं मर जाऊँ रे
लाज से मैं मर जाऊँ रे
जो तू उठाये मेरा घूंघटा
ह आ
हाय रे हाय मेरा घूंघटाकु : बस एक ये घूंघट है क्या ऐसे हों परदे हज़ार
होना हो तो हो जाता है होता है ऐसा ये प्यारसौ : ओ रहने भी दो जाने भी दो इसकी ज़रूरत नहीं
देते हैं दिल जो प्यार में तकते वो सूरत नहीं
काहे हठाये मेरा घूंघटा
ह आ काहे हटाये मेरा घूंघटा
ओ लाज से मैं मर जाऊँ रे
लाज से मैं मर जाऊँ रे
जो तू उठाये मेरा घूंघटा
ह अ
हाय रे हाय मेरा घूंघटासौ : जब भी ज़रा आँचल मेरा सर से सरकने लगा
तेरी क़सम सीने में दम मेरा अटकने लगाकु : ओ फिर किस तरह हम-तुम मिलें कैसे मुलाक़ात हो
मदहोश मैं ख़ामोश तू कैसे कोई बात हो
बीच में आये तेरा घूँघटा
सौ : ह आ
कु : बीच में आए तेरा घूँघटा
हे ए ए ए चाँद घटा से निकले
चाँद घटा से निकले
कोई उठाये तेरा घूंघटा
हाय रे हाय तेरा घूंघटा
सौ : हाय रे हाय मेरा घूंघटा
कु : हाय रे हाय तेरा घूंघटा
कोई उठाये तेरा घूंघटासौ : ह आ
हाय रे हाय मेरा घूंघटा
दिल धड़काये मेरा घूंघटा
ओ लाज से मैं मर जाऊँ रे
लाज से मैं मर जाऊँ रे
जो तू उठाये मेरा घूंघटा
( ह आ
हाय रे हाय मेरा घूंघटा ) -३