आए दिन प्यार के साजन: - The Indic Lyrics Database

आए दिन प्यार के साजन:

गीतकार - गाफिल हरनाल्विक | गायक - बलवंत सिंह, कौशल्या | संगीत - खुर्शीद अनवर | फ़िल्म - परख | वर्ष - 1944

View in Roman

कौशल्या :
आये दिन प्यार के साजना
पिछली बातें भुला, जो हुआ सो हुआ
देख मन आँख से झाँक कर कह रहा
मीठे सपनों की दुनिया बसाबलवन्त :
राज़ तेरा न कुछ पा सका
पल में आँखें तेरी दर्द बन कर बहें
पल में बन कर ज़ुबाँ और ही कुछ कहें
सच बता ये इशारे हैं क्याकौशल्या :
तुम से कैसे कहूँ मैं पिया
लाज आये मुझे, हिचकिचाये ज़ुबाँ
प्यार की बात थी आज घर में वहाँ
मेरे बाबा ने ये कह दिया
ब : क्या कह दिया
कौ : कुछ कह दियाकौशल्या :
फूल आशाओं के ऐ सजन खिल गये
बस समझ लो कि हम मिल गये, मिल गये
एक होकर रहेंगे सदा