आइना है मेरा चेहरा - The Indic Lyrics Database

आइना है मेरा चेहरा

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 1993

Song link

View in Roman

आइना है मेरा चेहरा
आइना है मेरा चेहरा
अपनी तस्वीर तू देख ले
उठ दिलबर निगाहो को
अपनी तक़दीर को देख ले
आइना है मेरा चेहरा
आइना है मेरा चेहरा

मैं अपने हुस्न का जलवा
जमाने को दिखायूँगी
मोहब्बत की हसि वादी में
इक दिन जीत जायँगी
तेरे आँखों ने
जो खाब देखे कभी
तेरे आँखों ने
जो खाब देखे कभी
उनकी ताबीर तू देख ले
उनकी ताबीर तू देख ले
आइना है मेरा चेहरा
आइना है मेरा चेहरा

आ आ आ आ आ
आदमी आइना नहीं होता
वक़्त को कुछ
मन नहीं होता
झूठ की उम्र
तब तक होती है
जब तलक सच का
सामना नहीं होता
न टूटेगा कभी साथी
 

यह वादा जिंदगी का है
तेरे इस प्यार पे
मेरे सिवा हक़
कना किसीका है
बाँध लेती है जो
जिस्म से जान को
बाँध लेती है जो
जिस्म से जान को
ऐसी जंजीर तू देख ले
ऐसी जंजीर तू देख ले
आइना है मेरा चेहरा
आइना है मेरा चेहरा

कोई पर्दा नहीं रखता
हक़ीक़त खोल देता है
मुझे मालुम है की
आइना सच बोल देता है
यह भी सच है की
आइना तोह अक्सर फूट जाता है
जरसी ठेस लगाती है
तोह गिरके टूट जाता है
जान े मन्न जान े जान
रंग लायी है क्या
जान े मन्न जान े जान
रंग लायी है क्या
अपनी तक़दीर तू देख ले
अपनी तक़दीर तू देख ले
आइना है मेरा चेहरा
आइना है मेरा चेहरा.