इक कल जो चल गया आज का क्या कार्यक्रम है - The Indic Lyrics Database

इक कल जो चल गया आज का क्या कार्यक्रम है

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - कविता कृष्णमूर्ति, अभिजीत, श्वेता, सुदेश भोंसले, शंकर महादेवन, ईश्वरी, श्रद्धा | संगीत - जतिन, ललित | फ़िल्म - राजू चाचा | वर्ष - 2000

View in Roman

इक कल जो चला गया वो चला गया नहीं आएगा
इक कल जो आया नहीं जब आएगा देखा जाएगाआज का दिन बस अपना है बाकी सब कुछ सपना है
बाकी सब कुछ ...आज का क्या प्रोग्राम है छुट्टी है या काम है
आज आज तो काम ही काम है
तुमको स्कूल जाना है तुमको खाना बनाना है
मुझको खाना खाना है हमको पिक्चर जाना है
पिक्चर नहीं तुम्हें आॅफ़िस जाना है understand
जो मरज़ी सरकार की बन्दा तो गुलाम है
लेकिन तुम हां कर दो तो सारा इंतज़ाम है
सारा इंतज़ाम है
वैसे आज का क्या प्रोग्राम हैकहां की तैयारी है सात बजे की गाड़ी है
क्या कोई खत आया है अरे वापस मुझे बुलाया है
ये तो साफ़ बहाना है छोड़ो मुझको जाना है
अभी अभी postmanये telegramलाया है
पर इस telegramपे तो और किसी का नाम है
शैतान
आज का क्या प्रोग्राम हैघर से ज़रा आओ निकलते हैं
चलो हां पिकनिक चलते हैं
हूं इनके मूड को ज़रा बदलते हैं
जो सच्चे साथी होते है
साथ में हँसते रोते हैं
इतना बड़ा है जग सारा
बोलो सबसे क्या प्यारा
आ सबसे प्यारा सबसे प्यारी मैं
सबसे प्यारा दुनिया में प्यार का ही नाम है
प्यार अगर मिल जाए तो प्यार ही इक ईनाम है
दीदी वैसे आज का क्या प्रोग्राम है