नैन मिलाकर चेन चुराना किसाका है ये कामो - The Indic Lyrics Database

नैन मिलाकर चेन चुराना किसाका है ये कामो

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - मोहम्मद रफ़ी | संगीत - कल्याणजी, आनंदजी | फ़िल्म - आमने सामने | वर्ष - 1967

View in Roman

नैन मिलाकर चैन चुराना किसका है ये काम -२
हमसे पूछो हमको पता है उस ज़ालिम का नाम -२
नैन मिलाकर चैन ...वो आया तो खो गई ये सारी महफ़िल
देखा इस अन्दाज़ से सब खो बैठे दिल
थोड़ा सा वो मेहरबाँ थोड़ा सा क़ातिल
वो जिसकी हर एक अदा पर लाखों हैं इल्ज़ाम
हमसे पूछो हमको ...किसका ग़ुस्सा है भला जिसपे आए प्यार
ऐसा दुश्मन हाय रे जिसको समझे यार
सोचो तो वह कौन है शर्मीला दिलदार -२
जिसकी मस्त नशीली नज़रें ऐसी जैसे जाम -२
हमसे पूछो हमको ...जागी-जागी सी ज़रा कुछ सोई-सोई -२
आँखें भी उस शोख की हैं खोई-खोई -२
शोला है वो फूल है या सपना कोई -२
जिसकी ख़ातिर कोई भी हो सकता है बदनाम
हमसे पूछो हमको ...