दिया जलाकर आप बुझाया: - The Indic Lyrics Database

दिया जलाकर आप बुझाया:

गीतकार - ज़िया सरहदी | गायक - नूरजहां | संगीत - के दत्ता | फ़िल्म - बड़ी माँ | वर्ष - 1945

View in Roman

दिया जलाकर आप बुझाया-२
तेरे काम निराले, निराले
दिल तोड़ के जानेवाले-२
दिया जलाकर आप बुझायाफूल पवन और नदी किनारा
करत इशारे साँझ का तारा
व्याकुल है मन मेरा आजा-३
ओ छोड़ के जानेवाले
दिल तोड़ के जानेवाले -२
दिया जलाकर आप बुझाया(डोल रही है मन की नय्या
कहाँ छुपे हो आओ ख़ेवय्या) -२
ग़म का तूफ़ाँ आने को है
छाये बादल काले -२
ओ छोड़ के जानेवाले
दिल तोड़ के जानेवाले
दिया जलाकर आप बुझाया