बलखाती इतालती आई है शाम - The Indic Lyrics Database

बलखाती इतालती आई है शाम

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - लता मंगेशकर, सहगान, सी रामचंद्र | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - झमेला | वर्ष - 1953

View in Roman

को: आ
ल: आ
बलखाती इठलाती आई है शाम
आजा कि होंठों पे तेरा है नाम
तेरा है नाम
को: आल: प्यासी हैं अंखियाँ प्यास बुझा दे
दिल की तड़प मेरे दिलबर मिटा दे
भर कर पिला दे मोहब्बत के जामआजा कि होंठों पे तेरा है नाम
तेरा है नाम
को: आल: तारों ने हकी सी ली अंगड़ाई
चि: याद तुम्हारी ऐसे में आई
ल: तुम बिन आ न सका आरामआजा कि होंठों पे तेरा है नाम
तेरा है नाम
को: आ
ल: बलखाती इठलाती आई है शाम
आजा कि होंठों पे तेरा है नाम
तेरा है नामल: हमको ख़बर थी आओगे एक दिन
चि: रहते भी कैसे अकेले जी तुम बिन
दो: तुमसे हमें हमें तुमसे है कामआजा कि होंठों पे तेरा है नाम
तेरा है नाम
को: आ
दो: बलखाती इठलाती आई है शाम
आजा कि होंठों पे तेरा है नाम
तेरा है नाम
को: आ