सातों सुर मिल जायें तो रस घोले मन डोले - The Indic Lyrics Database

सातों सुर मिल जायें तो रस घोले मन डोले

गीतकार - पी के मिश्रा | गायक - एस पी बालासुब्रमण्यम | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - तू ही मेरा दिल | वर्ष - 1995

View in Roman

ता न ना ता ना ना ना ताना नाना
त ना न ना न नाना ताना नानासातों सुर मिल जायें तो रस घोलेये प्यारी-प्यारी बाँसुरी की धुन बोलेरात का सपना था जो हो गया पूरा है वोआज तो झूमे नाचे दिल बोलेधुन बोले धुन बोले ये प्यारी-प्यारी बाँसुरी की धुन बोलेमन डोले मन डोले ये रागिनी बजे तो मेरा मन डोलेतन डोले तन डोले ये ढोलकी बजे तो मेरा तन डोलेये प्यारा-प्यारा संगीत हमारा जब गूँज उठे तो सब के मन को भायेसाजों की मीठी-मीठी ये धुन महफ़िल में जो भी गाये सब को भायेये प्यारा-प्यारा संगीत हमारा सारी दुनिया में सब के मन को भायेसाजों की मीठी-मीठी ये धुन मन का पपीहा बार-बार बोलेरस घोले रस घोले ये शहनाई की प्यारी धुन रस घोलेमन डोले मन डोले ये रागिनी बजे तो मेरा मन डोलेये आँसू क्यूँ हैं ये ग़म है कैसा ये है ज़िंदगी हँसते-गाते रहनाजो ग़म हों उन को मन में रखना प्रेम की गंगा तू बहाते चलनाइस भूमि पर ये बरबादी क्यूँ है इंसानों में ये नफ़रत भी क्यूँ हैसरगम अमृत रस घोले फिर भी दुनिया में ये ज़हर क्यूँ है