लाल चुनरिया वाली मेरी शादी करवाओ - The Indic Lyrics Database

लाल चुनरिया वाली मेरी शादी करवाओ

गीतकार - देव कोहली, प्रवीण भारद्वाज | गायक - उदित नारायण, सपना अवस्थी | संगीत - आनंद राज आनंद | फ़िल्म - जिस देश में गंगा रहता है | वर्ष - 2000

View in Roman

लाल चुनरिया वाली कोई घर मेरे भी लाओ
मैं कुंवारा कब तक बैठूं bandमेरा बजवाओ
अरे जैसे भी चलता है चक्कर चलाओ
मेरी शादी करवाओ
लाल चुनरिया वाली ...छैल छबीली मतवाली तू
बनेगी मेरी घरवाली तू
किस दिन मुझ को कहेगी सुनो जी
कब से तेरी दीवानी हूँ
तेरे दिल की मैं रानी हूँ
अभी तुझे कहती हूँ सुनो जी
अरे दीवाने को और ना दीवाना बनाओ
मेरी शादी करवाओ ...तू नाज़ुक फूलों की डाली
तेरी हर एक अदा निराली
रूप तेरा है आला जी
जिस दिन तेरे घर आऊँगी
तुझ पे वारी मैं जाऊँगी
खुल जाएगा किस्मत का ताला जी
अरे अरे जळी से ताले की चाबी घुमाओ
मेरी शादी करवाओ ...बस अब तुम मेरी हो जाओ जळी से पंडित बुलवाओ
पटड़ी पे गाड़ी आ जाए जी
दिल के सब अरमान निकालो
मांग मेरी जळी भर डालो
अब तो मुझ से रहा न जाए जी
अरे अरे सूना है घर मेरा आ के बसाओ
मेरी शादी करवाओ ...