जीने के बहाने लाखों हैं - The Indic Lyrics Database

जीने के बहाने लाखों हैं

गीतकार - इन्दीवर | गायक - आशा भोसले | संगीत - राजेश रोशन | फ़िल्म - खून भरी मांग | वर्ष - 1988

View in Roman

जीने के बहाने लाखों हैं
जीना तुझको आया ही नहीं
कोई भी तेरा हो सकता है
कभी तू ने अपनाया ही नहीं
क्यों दिल में तेरे अरमान नहीं
दुनिया इतनी विरान नहीं
हर तरफ उजाले हैं फिर भी
तेरे साथ कोई साया ही नहीं
क्या ग़म है जिसका इलाज नहीं
कल न था अगर क्या आज नहीं
हर ग़म का मरहम होता है
दिल तू ने दिखलाया ही नहीं
तू ढूँढ कहीं जो करार मिले
किसी मोड़ पे भी जो प्यार मिले
प्यासे को जाना पड़ता है
सागर चल के आया ही नहीं