मेरी दुनो से आइ बारात मैया मैं टू पाहुनी - The Indic Lyrics Database

मेरी दुनो से आइ बारात मैया मैं टू पाहुनी

गीतकार - साहिर लुधियानवी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - राजेश रोशन | फ़िल्म - काला पत्थर | वर्ष - 1979

View in Roman

मेरी दूर से आई बारात, मैया मैं तो, पौनी(?) (२)बलमा छैल छबीला मन को मोहे, बलमा
जोड़ा रंग रंगीला तन पे सोहे, बलमा (२)
पड़ा पाँव ये किसका आंगन में
खिले फूल से मेरे तन मन में, छूटा मैके की गलियों का साथ
मैया मैं तो, पौनी
मेरी दूर से आई बारात, मैया मैं तो, पौनीले गये दिल को लूट के, तेरे बोल रसीले
घायल कर गये हाय, घायल कर गये जान को, तेरे नैन कटीले
मैं तो वारी जाऊं बाली हारी जाऊं
जब मुखड़ा देखूँ दर्पण में, तेरी सूरत उभरे नैनन में
भली लागे ना नैहर की बात
मैया मैं तो, पौनी
मेरी दूर से आई बारात, मैया मैं तो, पौनीवार दिया मैंने तुझ पर, दिल वार दिया
हार दिया मैंने सब कुछ अरे हार दिया
मार दिया तुने ज़ुल्मी, हाय मार दिया
मैं तो वारी जाऊं बाली हारी जाऊं
तेरा नाम बसे, मेरे तन मन में, तेरा रूप बसे, मेरे सपनन में
लिया साजन ने हाथों में हाथमैया मैं तो, पौनी
मेरी दूर से आई बारात, मैया मैं तो, पौनी