ये कौन हँसा किसने सितारों को हँसाया - The Indic Lyrics Database

ये कौन हँसा किसने सितारों को हँसाया

गीतकार - वाली साहब | गायक - नूरजहां | संगीत - श्याम सुंदरी | फ़िल्म - विलेज गर्ल | वर्ष - 1945

View in Roman

ये कौन हँसा किसने सितारों को हँसाया

ये कौन

ये कौन हँसा किसने सितारों को हँसाया

चुपके से मेरे नैनों की गलियों में आया

ये कौन

ये कौन हँसा किसने सितारों को हँसाया

चुपके से मेरे नैनों की गलियों में आया

ये कौन



रहता है मेरी आँखों में आशाओं का मेला

सपनों में हुआ करता है बालम से झमेला, होय

सपनों में हुआ करता है बालम से झमेला

नैनों की मधुर बीना पे

नैनों की मधुर बीना पे क्या राग सुनाया

चुपके से मेरे नैनों की गलियों में आया



ये कौन

ये कौन हँसा किसने सितारों को हँसाया

चुपके से मेरे नैनों की गलियों में आया

ये कौन



भाती नहीं है अब मुझे सावन की जवानी

होंठों पे सदा रहती है साजन की कहानी, होय

होंठों पे सदा रहती है साजन की कहानी

इस प्रेम मिलन ने

इस प्रेम मिलन ने मुझे दीवाना बनाया

चुपके से मेरे नैनों की गलियों में आया



ये कौन

ये कौन हँसा किसने सितारों को हँसाया

चुपके से मेरे नैनों की गलियों में आया

ये कौन