एक दो तीन आजा मौसम है रंगीं - The Indic Lyrics Database

एक दो तीन आजा मौसम है रंगीं

गीतकार - शैलेंद्र सिंह | गायक - सहगान, शमशाद बेगम | संगीत - शंकर, जयकिशन | फ़िल्म - आवारा | वर्ष - 1951

View in Roman

श: एक दो तीन, आजा मौसम है रंगीन
आजा, एक दो तीन, आजा मौसम है रंगीनरात को छुप-छुप के मिलना दुनिया समझे पाप रे
को: पाप रे!
श: एक दो तीन, आजा मौसम है रंगीन
आजा, एक दो तीन, आजा मौसम है रंगीनसम्हलके खिड़की खोल बलमवा देखे तेरा बाप रे!
को: बाप रे!
श: एक दो तीन, आजा मौसम है रंगीन
आजा, एक दो तीन, आजा मौसम है रंगीनये मदमस्त जवानी है -२
तेरे लिये ये दिवानी है
डूब के इस गेहराई में -२
देख के कितना पानी है
एक दो तीन, आजा मौसम है रंगीन
आजा, एक दो तीन, आजा मौसम है रंगीनक्यूँ तू मुझे ठुकराता है -२
मुझसे नज़र क्यूँ चुराता है
लूट ये दुनिया तेरी है -२
प्यार से क्यूँ घबराता है
एक दो तीन, आजा मौसम है रंगीन
आजा, एक दो तीन, आजा मौसम है रंगीन