पायल की झंकार रस्ते रस्ते - The Indic Lyrics Database

पायल की झंकार रस्ते रस्ते

गीतकार - मजरूह सुल्तानपुरी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - लक्ष्मीकांत प्यारेलाल | फ़िल्म - मेरे लाल | वर्ष - 1966

View in Roman

पायल की झंकार रस्ते रस्ते
ढूंढें तेरा प्यार रस्ते रस्ते
करती है फ़रियाद लेकिन हँसते हँसते
हाय ढूंढें तेरा प्यार रस्ते रस्ते
पता पूछती है सबसे तिहारे गाम का
होठों पे है एक बोल बलमा तेरे नाम का
करे प्यार की पुकार देखो दिलदार
घायल सी एक नार रस्ते रस्ते
तू है फूल किसी बन का समझ गई मैं
ऐसे तो नहीं राह की पवन भई मैं
किसी मोड़ किसी द्वार सैय्याँ दिलदार
होंगे नैना चार रस्ते रस्ते
मत भूल मेरे दिल से तू गया साजना
एक छाया तेरी डोलती मेरे आँगना
कहा मान मेरे प्यार मेरे दिलदार
छुपना है बेकार रस्ते रस्ते