जहाँ में जिनकी उम्मीदों - The Indic Lyrics Database

जहाँ में जिनकी उम्मीदों

गीतकार - सरशर सैलानी | गायक - रफी | संगीत - हुस्नलाल-भगतराम | फ़िल्म - बिरहा की रात | वर्ष - 1950

View in Roman

जहाँ में जिनकी उम्मीदों के बेड़े पार होते हैं
वो ख़ुश्क़िस्मत हज़ारों में कहीं दो-चार होते हैं
बहुत पुरदर्द है ऐ सुनने वालों दास्ताँ मेरी
गो ग़म की दास्ताँ मेरी
हज़ारों रंज हैं और एक जान-ए-नातवाँ मेरी
वो जान-ए-नातवाँ मेरी
बहुत पुरदर्द है
सफ़र वो ज़िन्दगी क्यों तूने बख्शा बख्शने वाले
ओ बख्शने वाले
ज़रा ये भी बता दे आके मंज़िल है कहाँ मेरी
कि मंज़िल है कहाँ मेरी
बहुत पुरदर्द है
मुहब्बत और नाकामी ( जवानी और बरबादी )
इन्हीं दो चार लफ़्ज़ों में ( छुपी है दास्ताँ मेरी )
बहुत पुरदर्द है