तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है - The Indic Lyrics Database

तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है

गीतकार - मजरूह सुल्तानपुरी | गायक - मोहम्मद रफ़ी | संगीत - मदन मोहन | फ़िल्म - चिराग | वर्ष - 1969

View in Roman

तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है
ये उठें सुबह चले, ये झूकें शाम ढ़ले
मेरा जीना, मेरा मरना, इन्हीं पलकों के तले
पलकों की गलियों में चेहरे बहारों के हँसते हुए
है मेरे ख़्वाबों के क्या क्या नगर इन में बसते हुए
ये उठें सुबह चले, ये झूकें शाम ढ़ले
मेरा जीना, मेरा मरना, इन्हीं पलकों के तले
इन में मेरे आनेवाले जमाने की तस्वीर है
चाहत के काजल से लिखी हुई मेरी तक़दीर है
ये उठें सुबह चले, ये झूकें शाम ढ़ले
मेरा जीना, मेरा मरना, इन्हीं पलकों के तले