गीतकार - हसरत | गायक - लता | संगीत - शंकर-जयकिशन | फ़िल्म - काली घटा | वर्ष - 1951
View in Romanउनके सितम ने लूट लिया
हाय क्या करें
आईना दिल का टूट गया
हाय क्या करें
आँसू भी छुप के सो गये
पलकों में रह के खो गये
आँखों पे छाई काली घटा
हाय क्या करें
सोचा था वो निभायेंगे
यूँ न हमें रुलायेंगे, रुलायेंगे
अपनों ने साथ छोड़ दिया
हाय क्या करें
आबाद ये जहान है
बरबाद मेरी ही जान है
ऐ मौत आ के तू ही बता
हाय क्या करें
उनके सितम ने लूट लिया
हाय क्या करें $