जब नैन मिलें नैनों से - The Indic Lyrics Database

जब नैन मिलें नैनों से

गीतकार - शकील | गायक - शमशाद, सहगान | संगीत - नौशाद | फ़िल्म - जादू | वर्ष - 1951

View in Roman

झिंगला झलक झाला
तारा रप
पप पप
तारा रा पप
जब नैन मिलें नैनों से
और दिल पे रहे न क़ाबू
तो समझो चल गया प्यार का जादू
लारा लू लारा लू
जब नैन मिलें नैनों से
और दिल पे रहे न क़ाबू
तो समझो चल गया प्यार का जादू
लारा लू लारा लू
लारा लू लारा लू लारा लू
दिल हाय किसी के दिल से
मिलता है बड़ी मुश्किल से
( है जिनको मोहब्बत प्यारी
वो सुन लें बात हमारी
लारा लू लारा लू लारा लू )
जब हूक उठे दिल धड़के
और आँख से टपके आँसू
तो समझो चल गया प्यार का जादू
लारा लू लारा लू
लारा लू लारा लू लारा लू
क्या चीज़ है ये उलफ़त भी
तलवार भी है अमरित भी
( सुन-सुन के दुनिया दीवानी
उलफ़त की है ये निशानी
लारा लू लारा लू लारा लू )
जब सावन के दिन आयें
तड़पाये कोयल की कू कू
तो समझो चल गया प्यार का जादू
लारा लू लारा लू
लारा लू लारा लू लारा लू