भारत का भाई लक्ष्मण - The Indic Lyrics Database

भारत का भाई लक्ष्मण

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 1978

Song link

View in Roman

इस दुनिया में कौन
सवारे सबके बिगड़े काम
इस दुनिया में
इस दुनिया में कौन
सवारे सबके बिगड़े काम
भारत का भाई लक्ष्मण
लक्ष्मण का भाई राम
भारत का भाई लक्ष्मण
लक्ष्मण का भाई राम
हे हे हे हे हे हे
इस दुनिया में कौन
सवारे सबके बिगड़े काम
इस दुनिया में कौन
सवारे सबके बिगड़े काम
भारत का भाई लक्ष्मण
लक्ष्मण का भाई राम
भारत का भाई लक्ष्मण
लक्ष्मण का भाई राम

रोज पढ़ो रामायण को
रोज पढ़ो रामायण को
जुल्म का सार जब ऊँचा हो
जुल्म का सार जब ऊँचा हो
तब तब उसको याद करो
तब तब उसको याद करो
अरे जिसके हाथों
होना है रावण का
रावण का काम तमाम
भारत का भाई लक्ष्मण
 

लक्ष्मण का भाई राम
भारत का भाई लक्ष्मण
लक्ष्मण का भाई राम
इस दुनिया में कौन
सवारे सबके बिगड़े काम
भारत का भाई लक्ष्मण
लक्ष्मण का भाई राम

रघुकुल रीत सदा चली आई
प्राण जाए पर वचन न जाए

एक एक एक जैसे के हनुमान है
एक हम सब की पहचान है एक
जिस्म जुड़ा पर जान है एक
जैसे के हनुमान है
एक हम सब की पहचान है एक
जिस्म जुड़ा पर जान है एक
हो एक ही नाम से लगते
है हम तीनों के नाम
भारत का भाई लक्ष्मण
लक्ष्मण का भाई राम
भारत का भाई लक्ष्मण
लक्ष्मण का भाई राम
इस दुनिया में कौन
सवारे सबके बिगड़े काम
भारत का भाई लक्ष्मण
लक्ष्मण का भाई राम
भारत का भाई लक्ष्मण
लक्ष्मण का भाई राम.