बलमा अनादि मंगा दे घोड़ा गाडी - The Indic Lyrics Database

बलमा अनादि मंगा दे घोड़ा गाडी

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - मदन मोहन | फ़िल्म - पॉकेटमार | वर्ष - 1956

View in Roman

बलमा अनाड़ी मँगा दे घोड़ा-गाड़ी
कि तेरे संग हाय मेरा लागे न जियाथक गई मैं तो जी पानी भर-भर के
तेरे सारे घर की गुलामी कर-कर के
सलामी कर-कर के
बलमा अनाड़ी ...सारा-सारा दिन बैठी चूल्हा जलाऊँ मैं
गोरे-गोरे हाथों से झाड़ू लगाऊँ मैं
इससे तो अच्छा कि हाय मर जाऊँ मैं
बलमा अनाड़ी ...जबसे बेदर्दी ब्याह के मुझे लाया
कभी संग अपने न सिनेमा दिखाया
न lemonपिलाया
बलमा अनाड़ी ...