घिर-घिर बन में घोर घटा छाई - The Indic Lyrics Database

घिर-घिर बन में घोर घटा छाई

गीतकार - NA | गायक - खुर्शीद | संगीत - NA | फ़िल्म - बेटी | वर्ष - 1941

View in Roman

हाथ में होगी खाली झोली

हाथ में होगी खाली झोली

मुँह में दुआएँ हज़ार

दौलत का सौदा क़िस्मत से होगा

जाऊँगी बीच बज़ार

मांगूँगी दामन पसार

हाथ में होगी

ताम्बे का टुकड़ा दे दे मेरे दाता

ताम्बे का देता वो सोने का पाता

दे दे मेरे बाबू, दे दे मेरे दाता

इस पर भी जो दया नहीं आई

तोडूँगी अँसुवन का हार

जाऊँगी बीच बज़ार

पानी की क़ीमत में बेचूँगी मोती

करूँगी अनोखा बेपार

मांगूँगी दामन पसार