ये कौन आया - The Indic Lyrics Database

ये कौन आया

गीतकार - प्रेम धवन | गायक - NA | संगीत - खेमचंद प्रकाश | फ़िल्म - जिद्दी | वर्ष - 1948

View in Roman

ये कौन आया
ये कौन आया रेऽएऽए
करके ये सोला सिंगार, कौन आया

आंखों में रंगीं बहारें लिये
होठों पे अम्रित की धारें लिये
लूट लियाऽआ
लूट लिया किसने ये दिल का क़रार
मेरे दिल का क़रार
तन मन में छाया है प्यार
ओऽओ कौन आया

ळत:
ओऽऽओऽऽऽओ मोरे राजा ओऽओऽओऽओ
ओऽओऽओ ओ मोरे राजा
झूटा न हो तेरा प्यार, राजा
झूटा न हो तेरा प्यार
सोने की गंगा में बहते हो तुम
सितारों की दुनिया में रहते हो तुम
वहां कैसे पहुंचेगी मेरी पुकार
राजा मेरी पुकार
ओऽओऽओ ...

ख़:
ओऽओऽओ ...
मैं इन ऊंचे महलों को ठुकराऊंगा
ळ:
ओऽओऽओ
ख़:
जहां भी पुकारो चला आऊंगा
तुम दिल की दौलत हो सुख की बहार
मेरे सुख की बहार
ओऽओऽओ

ळ:
ओऽओऽओ
न रह जाऊं माला पिरोती कहीं
न लुट जाये आशा के मोती कहीं
न टूटे कहीं
न टूटे कहीं मन की बीना के तार
मेरी बीना के तार
ओऽओऽओ

ख़:
ओऽओऽओ
जो रूठेगी दुनिया मना लूंगा मैं
जो गिरने लगोगी सम्भालूंगा मैं
मानेंगे न हम ज़माने से हार रे
ज़माने से हार

ईन उनिसोन:
मानेंगे न हम ज़माने से हार रे
ज़माने से हार
ओऽओऽओ ओऽओऽओ ओऽओऽओ