जब नैन मिलें नैनों से लारा लू - The Indic Lyrics Database

जब नैन मिलें नैनों से लारा लू

गीतकार - शकील बदायुँनी | गायक - सहगान, शमशाद बेगम | संगीत - नौशाद | फ़िल्म - जादू | वर्ष - 1951

View in Roman

को : झिंगला झलक झाला -३
तारा रप -३
पप पप
तारा रा पपश : जब नैन मिलें नैनों से
और दिल पे रहे न क़ाबू
तो समझो चल गया प्यार का जादू
लारा लू लारा लूजब नैन मिलें नैनों से
और दिल पे रहे न क़ाबू
तो समझो चल गया प्यार का जादू
को : लारा लू लारा लू
लारा लू लारा लू लारा लूश : दिल हाय किसी के दिल से -२
मिलता है बड़ी मुश्किल से -२
( है जिनको मोहब्बत प्यारी
वो सुन लें बात हमारी
लारा लू लारा लू लारा लू ) -२
जब हूक उठे दिल धड़के
और आँख से टपके आँसू
तो समझो चल गया प्यार का जादू
को : लारा लू लारा लू
लारा लू लारा लू लारा लूश : क्या चीज़ है ये उलफ़त भी -२
तलवार भी है अमरित भी -२
( सुन-सुन के दुनिया दीवानी
उलफ़त की है ये निशानी
लारा लू लारा लू लारा लू ) -२
जब सावन के दिन आयें
तड़पाये कोयल की कू कू
तो समझो चल गया प्यार का जादू
को : लारा लू लारा लू
लारा लू लारा लू लारा लू