ये है दुनिया का बाज़ार - The Indic Lyrics Database

ये है दुनिया का बाज़ार

गीतकार - कमर जलालाबादी | गायक - रफी | संगीत - श्यामसुंदर | फ़िल्म - NA | वर्ष - 1949

View in Roman

ये है दुनिया का बाज़ार

ये है दुनिया का बाज़ार (2)
इस बाज़ार में देखा हमने (2)
हँसने-रोने का ब्योपार (2)
कहीं मिलें आँसू की लड़ियाँ (2)
कहीं मिलें आशा के हार (2)
कहीं दर्द कहीं प्यार, कहीं जीत कहीं हार
ये है दुनिया का बाज़ार (2)

आपसे मिलिए, अजी आपसे मिलिए आप कौन हैं शहर के बड़े रईस
आपसे मिलिये आप कौन हैं शहर के बड़े रईस
काम आपका जेब काटना, नाम चार-सौ-बीस
फ़ोर-ट्वेंटी
काम आपका जेब काटना, नाम चार-सौ-बीस
इनसे बचके रहो सरकार
कि ये हैं चोरों के सरदार
ये है दुनिया का बाज़ार (2)

आपसे मिलिए, अजी आपसे मिलिए आप कौन हैं मिस चमकीली जान
आपसे मिलिए आप कौन हैं मिस चमकीली जान
दौलत की पहचान है इनको, दिल की नहीं पहचान (2)
सीखो इनसे झूठा प्यार
कि ये हैं चोरों की दिलदार
ये है दुनिया का बाज़ार (2)